क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी का आया रिएक्शन, जमकर हुईं ट्रोल, जानें वजह

Share

क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह रूड़की से लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। कार डिवाइडर से टकराई और भयानक आग का विस्फोट हुआ और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई गरीमत ये रही कि पंत ने समय रहते कार का शीशा तोड़ा और खुद को जैसे तैसे बाहर निकालकर अपनी जान बचाई हालांकि इन सब में पंत को माथे और पैर में चोट आई है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि पैर में ज्यादा चोट लगने की वजह से सर्जरी हो सकती है। पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके लिए काफी परेशान हो गए हैं और लागातर सोशल मीडिया पर पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए प्रार्थना की। लेकिन पोस्ट के बाद उर्वशी ट्रोल का भी शिकार हो रहीं है। दरअसल उन्होनें एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो नागिन के रूप की तरह सजी हुई दिखाईं दे रहीं और कैप्शन में उन्होनें ‘Praying’ लिखते हुए ‘बर्ड’ और ‘हार्ट’ बनाया है। इसी पर सोशल पर लोगों ने उर्वशी को जमकर घेरना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि ”इधर ऋषभ का एक्सिडेंट हुआ पड़ा और तुझे सजने की पड़ी है.” एक ने उर्वशी के लुक को लेकर लिखा है- ”नागिन हो क्या?” . कुछ ऐसा ही एक तीसरे यूजर भी लिखा ”नागिन”।

हालांकि उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने पोस्ट के कैप्शन में ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है, लेकिन हार्ट और बर्ड इमोजी के साथ लिखा ‘दुआ कर रही हूं’ (Praying) उनका पोस्ट ये जाहिर कर रहा है कि उन्होनें ये पोस्ट पंत के लिए ही शेयर किया है, क्योंकि उनका पोस्ट ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के थोड़ी बाद शेयर किया गया है।

अन्य खबरें