UP News : सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर

UP News

UP News

Share

UP News : सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती के मामले में बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़ में  एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ।

सोमार की सुबह लखनऊ की एसटीएफ की टीम की उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज – कोल्हुआ मार्ग पर डकैती में शामिल बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई।

भारत ज्वैलर्स की दुकान में डकैती

सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार क्षेत्र में 28 अगस्त को एक भारत ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डाली थी। इस डकैती में तकरीबन डेढ़ करोड़ रूपए के आभूषण लूटे गए थे। पांच सितंबर को एसटीएफ कि बदमाशों से हुई मुदभेड़ में अन्य आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था।

घायल बदमाश की पहचान ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है। यह बदमाश एक लाख का ईनामिया था।

बदमाश के पास से की बरामदी

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत वहां से जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 02 पिस्टल 32 बोर, 07 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस जिसमें 01 कारतूस चैम्बर और 02 कारतूस मैगजीन में, साथ ही एक बैग जिसमें लगभग 04 किलोग्राम चांदी और दो में से एक पिस्टल बरामद किया गया है। जिला फील्ट यूनिट की टीम एवं थाना अचलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Supreme Court : बाल पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… अश्लील कंटेंट रखना दंडनीय अपराध

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप