UP NEWS : सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक

Share

UP NEWS : सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा की। सीएम योगी ने महाकुंभ का लोगो लॉन्च किया है। अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की। महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। लगभग 24 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था। महाकुंभ की तैयारी में कोई बाधा नहीं है। यहां पर हम सब सुविधाएं देने जा रहे हैं।

“दिव्य कुंभ को स्वच्छ…”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज 2019 के कुंभ ने एक मानक स्थापित किया था। उससे भी बढ़िया स्तर पर एक भव्य और दिव्य कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ के रूप हमें स्थापित करने में सफलता प्राप्त होगी…2019 में कुंभ की सफलता में आपकी बड़ी भूमिका थी इस बार फिर से अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ प्रयागराज को और इस भव्य आयोजन को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में आप सबका सकारात्मक योगदान रहेगा।

Bihar : चौकीदार से लेकर थानेदार तक को किया सस्पेंड, अवैध वसूली के आरोप में 18 पुलिस कर्मियों पर चला कार्रवाई का चाबुक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप