UP Election 2022: यूपी के 9 जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक हुआ 39.07 फीसदी मतदान

UP Phase-2 Election 2022
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में आज दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। वहीं इ9 जिलों की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, इसमें 2,01,42,441 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि दूसरे चरण के चुनाव (UP Phase-2 Election 2022) के लिए 12538 मतदान केंद्रों पर 23352 बूथ बनाए हैं।
राज्य में दूसरे चरण का मतदान जारी है। यहां प्रदेश के 9 जिलों में 55 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। इसके अलावा कई जगह पर तो लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के तमाम नियमों का भी ख्याल रखा जा रहा है। कई लोग परिवार सहित वोटिंग के लिए पहुंचे हैं। राज्य में हो रहे दूसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्याह देखा जा रहा है।
यूपी में 1 बजे तक तक हुई 39.07 फीसदी वोटिंग
- अमरोहा – 40.81 फीसदी मतदान हुआ।
- बरेली – 39.14 फीसदी वोटिंग हुई
- बिजनौर – 38.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
- बदायूं – 35.55 प्रतिशत मतदान हुआ..
- मुरादाबाद – 41.88 फीसदी वोट पड़े।
- रामपुर – 40.06 फीसदी मतदान हुआ।
- सहारनपुर – 42.32 प्रतिशत वोट पड़े
- संभल जिले – 38.01 फीसदी मतदान हुआ।
- शाहजहांपुर – 35.34 प्रतिशत वोटिंग हुई
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। वहीं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने अपना बयान देते हुए बताया कि हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।