Other States

Andhra Pradesh: कुरनूल में बड़ा हादसा, करेंट की चपेट में आने से 13 बच्चे घायल

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में गुरूवार को उगादि उत्सव समारोह के दौरान करेंट की चपेट में आने से 13 बच्चे घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजनेय स्वामी मंदिर से प्रभा रथ जुलूस निकलने के दौरान रथ रथ बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. जिससे रथ के समीप मौजूद लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कुरनूल अस्पताल ले जाया गया.

Andhra Pradesh: करेंट लगने से 13 बच्चे हुए घायल

कुरनूल ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर किरणकुमार रेड्डी ने पुष्टि करते हुए कहा कि गुरूवार सुबह उगादि उत्सव समारोह के समापन के बाद 13 बच्चे करेंट लगने से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

बच्चों की जान को कोई खतरा नहीं

वहीं पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी और नंदयाला तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार बायरेड्डी शबरी घायल बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्चों की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Haryana: महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत, 37 घायल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button