Two Accused Arrest in Banka: बांका में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर पोस्ट करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Two Accused Arrest in Banka: कई दिनों से वायरल हो रहा था फोटो
गिरफ्तार आरोपी भरको गांव का गदर पासवान, जो चौकीदार फेकन पासवान का पुत्र है वहीं दूसरा आरोपी भी भरको गांव का ही छोटू दास है। दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली हैं। बतातें चलें कि पिछले दो दिनों से एक युवक एवं एक पांच वर्षीय बालक के हाथ में देसी कट्टे का फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि वायरल वीडियो की हिंदी ख़बर पुष्टि नहीं करता हैं।
पहले आरोपी को किया गिरफ्तार को खुली पोल
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान भरको गांव के चौकीदार फेकन पासवान के पुत्र गदर पासवान एवं पांच वर्षीय बालक रूप में की। वायरल फोटो की पहचान पर पुलिस ने छापेमारी कर गदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित गदर पासवान ने स्वीकार किया कि देशी कट्टा गांव के ही छोटू दास के पास है।
दूसरे आरोपी ने किया भागने का प्रयास
इस पर पुलिस ने छोटू दास के घर छापेमारी की। पुलिस बल को देखकर छोटू दास ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। छोटू दास की निशानदेही पर देशी कट्टा एवं पांच गोली पुलिस ने जब्त की।
एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गदर पासवान का इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था। सत्यापन में वायरल वीडियो सही पाये जाने पर गिरफ्तार किया। छोटू दास के घर छापेमारी कर देशी कट्टा एवं पांच गोली के साथ उसे भी गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार
ये भी पढ़ें: Rohtas: हास्पिटल में घुसकर डॉक्टर से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar









