बंगाल में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, बगल में पड़ी थी बाइक

बंगाल में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, बगल में पड़ी थी बाइक

बंगाल में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, बगल में पड़ी थी बाइक

Share

बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन युवकों की लाश सुबह-सुबह मिलने से हडकंप मच गया है। शनिवार सुबह तीन युवकों के शव स्टेट हाईवे के किनारे मिले। इसके बाद शवों को बरामद कर डोमकल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तीनों मृत युवकों के नाम राजीव मंडल (25), शरीफुल शेख (22) और सेंटू मंडल (30) हैं।

बता दें कि तीनों का घर मुर्शिदाबाद जालंगी थाने के झौड़िया गांव में है। घटनास्थल से एक टूटी हुई बाइक बरामद हुई है। इसलिए इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि तीनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर हत्या।

पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे डोमकल-जलांगी राज्य राजमार्ग के मेहदीपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने पास तीन युवकों के शव पड़े देखे. बगल में एक बाइक पड़ी थी। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि तीन युवक डोमकल से जालंगी जा रहे थे। माना जा रहा है कि वे एक ही बाइक पर थे. घटना की जांच शुरू हो गई है। साथ ही पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है।

हालांकि इसके पीछे कोई और वजह है या नहीं, ये राजनीतिक हत्या थी या लूट की नाकाम कोशिश, इसकी भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:CM शिवराज अपनी लाडली बहनों को दे सकते हैं तोहफा, जानें क्या हो सकता है तोहफा

अन्य खबरें