
Northern Railway: उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो चुकी है. दिसंबर खत्म होने वाला है और ठंड का सितम शुरू हो रहा है. सुबह और रात को कोहरे की चादर चढ़ने लगी है. ऐसी ठंड में हवाई हो या रेल यातायात, दोनों प्रभावित होते हैं. अगर रेलवे का इस्तेमाल किया जाए तो जाहिर तौर पर कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से चलने लगती है.
उत्तर रेलवे ने मंगलवार को जानकारी दी है कि दिल्ली के आस-पास घने कोहरे के कारण अब तक 14 ट्रेनें देर से चल रही हैं.
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को अब तक 14 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से दिल्ली पहुंचेंगी.
दिल्ली पहुंचने वाली जो ट्रेन देर से चल रही हैं- Northern Railway
- पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
- इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
- आज़मगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
- भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला
- गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
- दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्कक्रांति
- चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
- हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना
- हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
- वास्को-निज़ामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी 30 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अच्छा मौसम ना होने के कारण अब तक पांच फ्लाइट्स को दिल्ली की बजाय जयपुर डाइवर्ट किया गया है.