तिलक वर्मा ने पहला T20 अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, पढ़ें

Share

तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के बाद सबसे कम उम्र में भारत के लिए T-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 20 वर्ष,143 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। रोहित ने 2007 T-20 वर्ल्ड कप में अपना टी-20 डेब्यू किया था और पहली ही पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक बना दिया था।

 तिलक की उम्र 20 वर्ष,273 दिन है और वह रोहित शर्मा को अपना आइडल मानते हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

भारत का स्कोर 3.3 ओवर में 18 रन पर 2 खिलाड़ी आउट था। यहां से तिलक वर्मा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बना दिया। टीम इंडिया को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 तक पहुंचा दिया।

पहले टी-20 में भी तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। दूसरे टी-20 में जिस तरह अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक ने कूल अंदाज में जश्न मनाया, वह बता रहा है कि यह खिलाड़ी लंबे अरसे तक मैदान में डटा रहेगा। जमाना इस उभरते युवा खिलाड़ी की तारीफ में कसीदे पढ़ेगा।