
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इन दिनों तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में है । लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही ये कपल अलग होने जा रहा है ।

इन सबके के बीच शोएब मलिक को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है । दरअसल शोएब को लेकर कहा जा रहा है कि वो एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे है । सानिया और शोएब की शादी टूटने का कारण पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर को बताया गया
Ayesha Omar has a beautiful response for a commenter asking if she's getting married to Shoaib Malik 👏🏻 #AyeshaOmar #SaniaMirza #ShoaibMalik pic.twitter.com/JpI2PtkTzC
— Galaxy Lollywood (@galaxylollywood) November 8, 2021
लेकिन अब इन खबरों पर एक्ट्रेस आयश उमर ने अपना रिएक्शन दिया है । दरअसल, एक यूजर ने आयशा से शोएब मलिक को लेकर सवाल किया । कि क्या आप दोनों का शादी का प्रोग्राम है? इसके जवाब में आयशा ने कहा- जी नहीं, बिल्कुल नहीं ।

उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं । मैं दोनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की बहुत इज्जत करती हूं। शोएब और मैं एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं । ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के बीच।
शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरों ने ये कपल एक नया शो भी लेकर आ रहा है ।