अक्षय ने कपिल शर्मा पर लगाया फिल्म फ्लॉप करने का आरोप

Akshay Kumar Kapil Sharma: बॉलीवुड इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। अधिकतर फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है। जिस वजह से फिल्ममेकर्स भी काफी निराश है। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक शख्स को उनकी फिल्में फ्लॉप होने का कारण बताया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। आपको बता दें कि अक्षय कुमार एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में आपको नजर आने वाले है। कपिल शर्मा ने शो की नई टीम के साथ शूटिंग शुरू भी कर दी है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में आपको अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे।
कपिल शर्मा शो में जाकर अक्षय कुमार ने निकाली भड़ास
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली तीन फिल्में (Akshay Kumar Kapil Sharma) लगातार फ्लॉप रहीं और हाल ही उनकी एक और फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों का ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय जब हाल ही कपिल के शो में पहुंचे तो उन्होंने अपनी फिल्में फ्लॉप होने का ठीकरा कपिल शर्मा के ऊपर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की वजह से उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। हालांकि उन्होंने ये बातें मजाक में कहीं। कपिल शर्मा, अक्षय कुमार से कहते हैं, ‘पाजी आप हर बर्थडे पर एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ इस पर अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘ये आदमी मेरी फिल्मों पे, पैसों पे हर चीज पर नजर लगाता है, अब फिल्में ही नहीं चल रहीं कोई’
अक्षय कुमार बोले- कपिल ने नजर लगाई है मेरी फिल्मों और पैसों पर
बता दें कि एक बार फिर कपिल शर्मा शो की वापसी हो रही है और फैन्स इस बात के लिए काफी एक्साइटिड हैं। कपिल शर्मा का एक और नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिस में एक ओर जहां शो के कैरेक्टर्स से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाया जा रहा है तो दूसरी ओर इस बार के गेस्ट्स भी नजर आ रहे हैं। शो में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत, हुमा कुरैशी से लेकर कुछ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी तक नजर आ रही हैं। एक बार फिर से कपिल का शो 10 सितंबर से हर शनिवार- रविवार, रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ करेगा। इस बार शो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, सृष्टि रोड़े और कृष्णा अभिषेक सहित कुछ और कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।