आयुष्मान योजना का तीसरा फेज शुरू, मिलेगा 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

Share

18 सितंबर से, आयुष्मान 3.0 के तीसरे चरण का आगाज हो चुका है। इस चरण में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है। लाभार्थी अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट, और फेस-आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन उपलब्ध हैं।

बता दें इसके लिए आयुष्मान कार्ड ऐप का उपयोग करें, और घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इस नई प्रक्रिया के द्वारा, लोगों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने में आसानी होगी और वे इस योजना के लाभों का उपयोग कर सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए अप्लाई करने की सुविधा दी है। ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।

यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड या अन्य अपलोड करना होगा। इसके बाद सरकार आपकी रिक्वेस्ट को वैरिफाई करने के बाद आपका नाम योजना में रजिस्टर्ड कर देगा। हालांकि इस प्रोसेस से पहले आपको ये चेक कर लेना चाहिए की आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: कल एपल iOS 17 रोलआउट करेगा,  दो फोन पास लाकर शेयर कर सकेंगे कॉन्टैक्ट्स