Advertisement

कल एपल iOS 17 रोलआउट करेगा,  दो फोन पास लाकर शेयर कर सकेंगे कॉन्टैक्ट्स

Share
Advertisement

एपल कल यानी कि 18 सितंबर iOS 17 का स्टेबल वर्जन रोलआउट करेगी, जिसमें बीटा यूजर्स ने पहले से ही इसका आनंद उठाया है।iOS 17 में कई नए फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि लाइव वॉइस मेल, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्डिंग, और पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर।

Advertisement

बता दें यह अपडेट iOS डिवाइस्स के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है और उपयोगकर्ताओं को नई और बेहतर फीचर्स का आनंद दिलाने का काम करेगा।आइए एक-एक करके इस मेजर अपडेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं…

नेमड्राप
नेमड्राप फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स दो डिवाइस को पास लाकर कॉन्टैक्ट्स शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शेयर होता है।

लाइव वॉइस मेल
iOS 17 में कंपनी ने लाइव वॉइस मेल का फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना कॉल रीसीव करे कॉल करने वाले व्यक्ति का बातों को जान पाएगा। लाइव वॉइस मेल फीचर को यूज करने के लिए पहली बार डिवाइस की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।

स्टैंडबाय मोड
iOS 17 में एक नया स्टैंडबाय मोड दिया गया है। फोन चार्जिंग के दौरान लैंडस्केप मोड में होने पर यह फीचर ऑटोमेटिक चालू हो जाता है। इसमें आईफोन की डिस्प्ले पर टाइम, डेट के साथ लाइव एक्टिविटीज, विजेट्स, स्मार्ट स्टैक्स की जानकारी दिखाई देती है। साथ ही डिस्प्ले में रिमाइंडर भी दिखाई देते हैं।

कस्टमाइज कॉन्टैक्ट्स पोस्टर
इस फीचर की मदद से आप अपने कॉन्टेक्ट की इमेज एड कर कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आप किसी की फोटो यूज नहीं करना चाहते हैं तो इमोजी भी यूज कर सकते हैं। इससे कॉल आने पर वह इमेज डिवाइस की स्क्रीन पर दिखेगा।

‘सिरी’
iOS 17 में अपडेट करने के बाद आप ‘हे सिरी’ नहीं बल्कि केवल ‘सिरी’ बोलकर वॉइस कमांड फीचर को यूज कर सकते हैं। हालांकि,एपल ने वॉइस कमांड फीचर से ‘हे सिरी’ का सपोर्ट पूरी तरह से नहीं हटाया है। अगर आप हे सिरी बोलकर ही वॉइस कमांड फीचर यूज करना चाहते हैं तो डिवाइस की सेटिंग में जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं।

फेसटाइम कॉल

इस फीचर की मदद से यूजर्स रिकॉर्डेड वीडियो और ऑडियो मैसेज भेज सकते हैं। इस मैसेज को एपल स्मार्टवॉच पर भी देखा और सुन सकते हैं।

इंटरैक्टिव विजिट्स
डिवाइस की होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या स्टैंडबाय मोड में इंटरैक्टिव विजिट्स का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही नए विजिट्स भी ऐड किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: निवेश दिला सकता है फ्लेक्सी-कैप फंड्स में ज्यादा फायदा, यहां जानें इसमें निवेश करना कितना सही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *