
एशिया कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले ही मैच में हार का मूंह देखना पड़ा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले एशिया कप 2022 में लगातार तीन मैच जीते थे, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बेअसर रहे। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की लेकिन मैच जितानें में कामयाब नहीं हो पाए।
भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17 रन) को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ओमेमा सोहिल को शून्य पर lpw आउट किया। बिस्माह भी आठ रन पर भाग्यशाली रहीं जब अंपायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया।