नहीं थम रहा साइबर अटैक का खतरा, AIIMS के बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हुआ हैक

देश के सबसे बड़े अस्पताल यानी AIIMS का सर्वर 8 दिन पहले हैक कर लिया गया था। वहीं हैकर्स ने इसके बदले 200 करोड़ रुपयों की मांग कि थी। उसके साथ ही हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में करोड़ों रुपये की मांग की थी। हालांकि 8 दिनों की मशक्कत के बाद AIIMS के सर्वर का डेटा अब रीस्टोर कर लिया गया है। यानी अब यह सर्वर हैकर्स के कब्जे में नहीं है। इस मामले में NIA ने जांच भी शुरू कर दी है। लेकिन उसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर अब सामने आ रही है।

जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक
बता दें रिपोर्ट के मुताबिक AIIMS के सर्वर को हैक करने के बाद अब गुरुवार सुबह जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल को भी हैक किया गया है। फिलहाल सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट ट्विटर हैंडल हैकिंग से जुड़ें मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं आए दिन बड़ी संस्थानों के ऊपर तेजी से साइबर अटैक किए जा रहे है। जिससे देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा बताया जा रहा है।