Madhya Pradesh

टमाटर की सुरक्षा के लिए दुकानदार ने बाउंसर किए तैनात, वीडियो हुआ वायरल..

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बढ़ते टमाटर के दाम को लेकर एक अलग तरीके का मामला देखने को मिला है, यहां एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए अपनी दुकान के आगे दो बाउंसर तैनात कर दिए। सब्जी विक्रेता ने बताया कि टमाटर काफी महंगा बिक रहा है।

आपने अक्सर बाउंसरों को लोगों की सुरक्षा में लगते हुए जरूर देखा या सुना होगा लेकिन आपने कभी सोचा था कि टमाटर ऐसा कीमती हो जाएगा कि उसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़ेंगे। उत्तर होगा- नहीं? लेकिन ऐसा ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिला है।

दरसअल टमाटर का ‘भाव’ इन दिनों आसमान पर है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले ने दो बाउंसर सिर्फ इसलिए हायर किए हैं कि वो उन ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें, जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से बहस करते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।

अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने बताया, ‘बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टमाटर की ऊंची कीमत के कारण, मुझे टमाटर खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें मिल रही थीं। हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की। जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया।’

ये भी पढ़े: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रंग, अब ब्लू की जगह भगवा रंग में आएगी नजर..

Related Articles

Back to top button