बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने किया कमाल

टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में दुनियाभर के टेनिस खिलाड़ी एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। विंबलडन अब धीरे-धीरे अपने आखिरी राउंड के मुकाबलों तक पहुंच चुका है। वहीं भारत के स्टार डबल्स खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेल और स्टेडलर की गैरवरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एबडेन की भिड़ंत टेलोन ग्रीक्सपूअर और बार्ट स्टीवन्स की नीदरलैंड की जोड़ी से होगी।