Other Statesबड़ी ख़बर

जम्मू के अखनूर में सेना के एंबुलेंस पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर

Terrorists Attack : जम्मू कश्मीर के अखनूर में आज सुबह आतंकियों ने सेना के एंबुलेंस को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। एंबुलेस में मौजूद किसी की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं सेना द्वारा 5 घंटे चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद सेना से 3 आतंकियों को मार गिराया है। आधिकारिक तौर पर पुष्टि होनी बाकी है। 

सेनाके एंबुलेस पर फायरिंग करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। सेना ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी।

सुरक्षाबलों ने बताया कि, आतंकवादी भट्‌टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को कॉल करनी थी। इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे।

ये भी पढ़ें: रोशनी जायसवाल के साथ जो हुआ, वैसा ही हमारे साथ भी हुआ : विनेश फोगाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button