Vivo और iQOO स्मार्टफोन ब्रांड का होने जा रहा है मिलन! पढ़े पूरी खबर

Share

Vivo और iQOO का मिलन होने जा रहा है। दरअसल वीवो कंपनी में iQoo का विलय हो सकता है। Vivo कंपनी का मानना है कि दोनों कंपनियों के आपस में मिलने से कारोबार करना आसान हो जाएगा। साथ ही कारोबार में आने वाली लागत को कम किया जा सकेगा। बता दें कि दोनों कंपनियां पहले से कई रिसर्च एंड डेवलपमेंट यानी R&D सेंटर, सप्लाई चेन को साझा करती हैं। लेकिन दोनों कंपनियां ऑपरेशन्स, मीडिया प्लानिंग और ई-कॉमर्स सेलिंग को अलग-अलग संभालती रही हैं।

आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे डेटा

36 Krypton की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो की तरफ से iQOO ब्रांडिंग, ऑनलाइन बिजनेस के विलय की प्लानिंग की जा रही है। इस मामले में कंपनी के सूत्रों का हवाला दिया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों कंपनियां एक हो जाएंगी या फिर अलग-अलग ब्रांड नेम से स्मार्टफोन बेजेंगी। इससे अलग वीवो ने शाओमी और ओप्पो के साथ भी मिलकर एक सॉल्यूशन बनाने का ऐलान किया है, जिससे इन सभी ब्रांड के बीच डेटा ट्रांसफर आसानी से किया जा सके। इन नए सॉल्यूशन में शाओमी वीवी और ओप्पो के स्मार्टफोन यूजर्स को फोटो, कॉन्टैक्ट ट्रांसफर के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। साथ ही पुराने चैट रिकॉर्ड को भी फोन स्विचिंग पर स्टोर रखा जा सकेगा। मौजूदा वक्त में यूजर्स Oppo, वीवो फोन से आसानी से Mi स्विच से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन MIUI 4.0.0 एप्लीकेशन सपोर्टेड स्मार्टफोन से थर्ड पार्टी से डेटा नहीं ट्रांसफर किया जा सकेगा।

क्या करेंगे iQOO यूजर्स

iQOO यूजर्स के लिए फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि iQOO और Vivo ब्रांड की पेरेंट कंपनी एक ही है। ऐसे में अगर iQOO का Vivo के साथ विलय हो जाता है, तो यूजर्स पर कोई फर्क नहीं पडे़गा।

ये भी पढ़े: मोटोरोला ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली ‘मोटो g13’ स्मार्टफोन, 90Hz रिफ्रेस के साथ मिलेगा 6.5 इंच का LCD डिस्पे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *