सत्या नडेला ने गूगल के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप, कहा गूगल ने अपने सर्च इंजन को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने के लिए ….

Share

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने गूगल के खिलाफ एक मुकदमे के दौरान एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गूगल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुकदमे की सुनवाई वाशिंगटन डीसी की अदालत में हुई है।

नडेला ने बताया कि गूगल ने अपने सर्च इंजन को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए अनुचित रणनीतियों का इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी कंपनी के सर्च इंजन “विंग” को कई नुकसान हुआ है। वे मानते हैं कि गूगल का इस प्रकार का प्रभुत्व बढ़ गया है।

सर्च इंजन “बिंग” को भी कर रहीं है प्रभावित

सत्या नडेला ने यह भी कहा कि गूगल की यह रणनीति उनके खुद के सर्च इंजन “बिंग” को भी प्रभावित कर रहीं है। गूगल के डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में उपयोगकर्ताओं के पास अधिक विकल्प नहीं होते और इसके कारण वे आमतौर पर गूगल का सर्च इंजन ही उपयोग करते हैं।

इस मुकदमे के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट गूगल के खिलाफ बड़े आरोपों को उजागर कर रहा है और इसकी सुनवाई अदालत में हो रही है।

ये भी पढ़ें- Google आज लॉन्च करेगा 3 नए उपकरण, जानिए कौन से प्रोडक्टस भारत में पहली बार होंगे लॉन्च

अन्य खबरें