टेक

Oppo A17 धांसू फोन मार्केट में हुआ लॉन्च, सस्ती कीमत पर पाएं बेहतरीन Quality

अगर आप खिफायती और सामान्य बजट में फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत सही समय है। आपको बता दें कि Oppo A17 को कंपनी के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। जो खबरें मिल रही हैं उनके हिसाब से यह फिलहाल मलेशिया में ही उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि जल्द ही ये फोन अन्य देशो में भी मिल जाएगा।

स्मार्टफोन की खासियतों में AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। यह MediaTek Helio P35 (MT6765) SoC पर काम करता है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में एक्सटेंडेड रैम फीचर भी है, जो स्टोरेज को वर्चुअल रैम में बदलता है। 

Oppo A17 की क्या है मार्केट में कीमत

अगर इस फोन की बात करें तो एकमात्र 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय रूपये की बात करें तो लगभग 10,600 रुपये है। अगर कलर की बात करें तो फोन देश में लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए  उपलब्ध है।
 

Oppo A17 specifications

ये एक ऐसा   स्मार्टफोन है जो Dual Sim Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1.1 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह MediaTek Helio P35 SoC पर काम करता है, जिसे 4GB के साथ जोड़ा गया है। फोन 4GB तक स्टोरेज इस्तेमाल कर वर्चुअल रैम बना सकता है।

Related Articles

Back to top button