Advertisement

Fixed line in india: फिक्स्ड लाइन नंबरों की कमी…ट्राई, ले रहा ये फैसला…

Share
Advertisement

fixed line in india: भारत के दूरसंचार में फिक्स्ड लाइन फोन नंबरों की कमी है। इसी को लेकर सरकार ने दो विकल्प को तैयार किया है। सरकार ने परार्मश पत्र को गुरूवार को जारी किया है। सरकार ऑपरेटरों को वित्तीय दंड देने के बारे में विचार कर रही है। जो ऑपरेटर नंबरों को जमा कर रहे हैं।  

Advertisement

आपको बता दें कि सरकार ने दो विकल्प दिए हैं। अगर नंबरों को जमा किया जाएगा तो ऑपरेटरों को दंडित किया जाएगा। उन ऑपरेटरों को वित्तीय रूप से दंडित किए जाएंगे। ऐसा विकल्प रखा गया है। भारत के दूरसंचार में फिक्स्ड लाइन फोन नंबर की कमी है। जिसकी कमी से भारत जूझ रहा है। परार्मश पत्र गुरूवार को जारी हुआ है। सरकार ने दो विकल्व पेश किए हैं।

पहले विकल्प की बात करें तो ऑपरेटर्स नंबर जमा करेंगे तो उन पर वित्तीय दंड दिया जा सकता है। ऐसा करने के बारे में सोचा जा रहा है। दूसरे विकल्प की बत करें तो फिक्स्ड लाइनों ओर मोबाइल फोन के लिए 10 अंक नंबरों को लागू कर सकती है। इस बारे में भी विचार किया जा रहा है। दरअसल दूरसंचार में भारत में फिक्सड लाइन के कारण नंबरों की कमी आई है। अर इसके उपयोग की बात करें तो अभी 2.74 ही चल रहे हैं। इसका मतलब है कि 3.34 करोड़ के आस – पास नहीं चल रहे हैं।  ऑपरेटरों को 6.28 करोड़ के आस – पास बांटा गया है। यह आंकड़ा फिक्स्ड लाइन नंबरों का है।

आरोपः गर्भ में पल रही थी बेटी, पति ने गर्भवती पत्नी को जबरन खिलवाई गर्भपात की दवा, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें