Greater Noida News: 11वीं की छात्रा से कई बार किया बलात्कार, पीड़िता के भाई ने आरोपी को मारी गोली

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां सूरजपुर क्षेत्र में एक शिक्षक रकीब हुसैन ने अपनी ही स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा से एक साल में लगभग 10 बार दुष्कर्म किया. स्कूल परिसर में ऐसी दरिंदगी होने के बावजूद भी प्रबंधन आंखू मूंद कर बैठा रहा. इतना ही नहीं नहीं पुलिस ने भी स्कूल प्रबंधन को बस नोटिस जारी कर मामले को समाप्त कर दिया.
Greater Noida News: पीड़िता के भाई ने आरोपी को मारी गोली
पीड़िता ने जब अपने भाई को इस घटना के बारे में बताया तो वह आग बबूला हो गया और 14 फरवरी की सुबह सुशील मॉडर्न स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक रकीब हुसैन को गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग था.
Greater Noida News: अपने ही स्कूल की छात्रा से किया दुष्कर्म
बता दें कि आरोपी रकीब हुसैन अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने इसकी ये बात स्कूल के प्रबंधन को बताई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई और उसका मुंह बंद करा दिया. अंत में परेशान होकर पीड़िता ने ये बात अपने भाई को बताई. जिसके बाद भाई ने आरोपी को गोली मार दी.
परीक्षा में अच्छे अंक देने का देता था झांसा
सूत्रों के मुताबिक आरोपी रकीब छात्रा को परीक्षा में अच्छे अंक देने का झांसा देता था. कहता था अगर वह उसके संपर्क में रहेगी तो वह उसे परीक्षा में अच्छे अंक देगा.