T-20 World Cup 2022: अंग्रेजों ने भारत को 10 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने थी। वही दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में इस मैच में भारत की करारी हार हो गई है। हालांकि हार्दिक पांडया ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन गेंदबाजों ने बहुत ही फीका प्रदर्शन किया।
हालांकि मैच से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा था। बता दें कि अनुभवी पेसर मार्क वुड चोट की वजह से सेमीफाइनल में नहीं खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। इसी के साथ भारतीय टीम ने अंग्रेजों के सामने 169 रनों की रखी चुनौती दी थी जिसे अंग्रेंजों ने आसानी से धमाकेदार अंदाज में जीत लिया