T20 World Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में, जानें कौन सी टीमों ने टॉप-4 में बनाई अपनी जगह

Share

रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एडिलेड में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दिया है। इसी के साथ बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इसे पांच विकेट के नुकसान पर 11 गेंद शेष रहते आसानी से प्राप्त कर लिया।

सेमीफाइनल में ये टीमें पहुंची

वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है, जबकि ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए चार टीमों ने अपनी जगह बना ली है। हालांकि आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच हो रहे मुकाबले में भारतीय टीम को अंक तालिका में शिर्ष स्थान पर बने रहने के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी होगा। बता दें आज के परिणामों के बाद सेमीफाइनल में ये टीमें पहुंची हैं

ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड

ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान