T-20 World cup 2022: कई खिलाड़ियों कि इच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हो फाइनल मुकाबला

Share

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज से सेमीफाइल की जंग शुरू होने जा रही है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला करेगी.

सेमीफाइनल के इसी रोमांच के बीच कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए यह उम्मीद की है कि विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. आज हम आपको कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप की खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं।

शेन वाटसन भारत-पाक फाइनल के लिए बेकरार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन ने कहा था कि “सभी लोग मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखना पसंद करेंगे.” ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब वॉटसन भारत-पाक के बीच फाइनल मैच की उम्मीद लगा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच फाइनल काफी फाइनल मैच काफी रोचक होगा.