मनोरंजन

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बड़े सपने देखता वो सितारा, सितारों सी चमकती मुस्कान, कभी न भूलने वाला सफर

एमएस धोनी और छिछोरे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज 36वां जन्मदिन है। घरवालों के खिलाफ जाकर सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया था। अपने सफर से कई लोगों को प्रेरित करने वाले सुशांत की खुद की ज़िंदगी का सफर भले ही लंबा नहीं था, लेकिन वो बड़ा था। ये सफर छोटा लेकिन खूबसूरत था।

सुशांत का बचपन

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में पटना, बिहार के रिटायर्ड ऑफिसर केके सिंह और उषा के घर में हुआ था। सुशांत अपनी चार बहनों में इकलौते भाई थे। सुशांत जब 17 साल के थे तब उनकी माँ की मौत ब्रेन हैमरेज से हो गई थी। अपनी एक बहन को सुशांत पहले ही खो चुके थे। माँ और बहन के गुजरने के बाद सुशांत अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए। लेकिन कुछ ही समय बाद उनका परिवार वापस पटना आ गया।

पढ़ाई में थे अव्वल

दिल्ली के सेंट कैरन स्कूल से अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद सुशांत ने AIEEE का एग्ज़ाम दिया। उन्होंने पूरे देश में सातवां स्थान हासिल कर दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हासिल किया था। सुशांत टॉपर स्टूडेंट्स में से एक थे। वह एस्ट्रोनॉट या पायलट बनना चाहते थे, लेकिल परिवार के दबाव में उन्हें अपने सपनों से समझौता करना पड़ा। इंजीनियरिंग के दिनों में ही सुशांत ने बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे जमा किए और एक्टिंग, डांस वर्कशॉप लेनी शुरू कर दी थी। घरवालों से ये बात पूरे 3 साल तक छिपाकर रखी थी। टॉपर होने के बावजूद तीसरे साल में ही सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी।

बैकग्राउंड डांसर बनकर महीनों तक किया काम

श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वाइन करने के बाद सुशांत ने कई सितारों के पीछे डांस परफॉर्मेंस भी दी। ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ऐश्वर्या राए के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस किया था। धूम-2 के गाने Dhoom Again में भी सुशांत बैकग्राउंड डांसर थे।

पवित्र रिश्ता से मिली पॉपुलैरिटी

पहले शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में सुशांत की स्माइल से इम्प्रेस होकर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें पवित्र रिश्ता में कास्ट करने का मन बनाया। उनकी क्रीएटिव टीम इसके खिलाफ थी। एकता की दूरदर्शिता ने पूरी टीम को राज़ी कर लिया था। शो में मानव देशमुख का रोल प्ले करते हुए सुशांत को देशभर में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

कैसे मिली पहली फिल्म

2011 में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की नज़र सुशांत पर पड़ी और उन्होंने सुशांत को ऑडिशन के लिए बुलाया। सुशांत को काय पो छे फिल्म में लीड रोल मिल गया। इस समय एक्टर सुशांत स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी में दाखिला लेने ही वाले थे हालांकि बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने यहीं रुकने का फैसला कर लिया।
इसके बाद सुशांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पीके, छिछोरे, केदारनाथ जैसी ज़बरदस्त फिल्मों का हिस्सा रहे।

Related Articles

Back to top button