सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर 1 रैंकिंग पर हैं कायम, अर्शदीप ने भी मचाया धमाल

Share

टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन लय में चल रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपना जलवा बरकरार रखा है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे पर बढ़त बनाए हुई और नंबर एक पायदान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

दूसरी ओर बॉलिंग रैंकिंग में भी भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन रफ्तार पकड़ी है और वह अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल कर 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बॉलिंग रैंकिंग में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। हसरंगा इस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सुपर 12  राउंड में भले श्रीलंका का अभियान खत्म हो गया लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में15 विकेट लेकर शीर्ष पायदान हासिल किया है।

यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। भारत के पिछले ग्रुप मैच में यादव ने 25गेंद में 61 रन बनाए थे। उनके बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं।

भारतीय उपकप्तान के एल राहुल 5 पायदान चढकर 16वें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप चार पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी उनसे एक पायदान ऊपर हैं।