
Sunil Gavaskar : दिलीप ट्रॉफी का टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे। इसी पर ही सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। सुनील गावस्कर ने कहा कि दोनों दिग्गजों का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तकरीबन तय है. बहरहाल, आप यह नहीं चाहेंगे कि आपके दो बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तैयार नहीं हो।
सुनील गावस्कर ने कहा कि दिलीप ट्रॉफी के लिए सिलेक्टरों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया. जबकि दोनों दिग्गजों का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तकरीबन तय है. बहरहाल, आप यह नहीं चाहेंगे कि आपके दो बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले पूरे तैयार नहीं हो, प्रैक्टिस की कमी हो।
सुनील गावस्कर ने कहा कि किसी भी खेल में अगर कोई खिलाड़ी 35 साल के आसपास हो जाता है तो नियमित खेलकर ही वह खुद को फिट रख सकता है. लेकिन अगर आप लंबे समय तक नहीं खेलते हैं तो आपके फिटनेस पर बुरा असर होता है।जसप्रीत बुमराह का दिलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना समझ में आता है, क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा इस तेज गेंदबाज के साथ बैक इंजरी की समस्या रही है।
UP By Election : चंद्रशेखर की पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, पढ़ें पूरी लिस्ट..
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ