
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के एक बंद घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर से कुल 10 लाख रुपये की नकदी, जेवरात और अन्य सामान चुराया। चोरों ने घर के हर सामान को खंगाला, यहां तक कि चोर घर से स्टील के बर्तन और चावल की बोरी भी ले गए।
परिवार सहित पटना में रह रहा है गृह स्वामी
भगवतीपुर गांव निवासी मनोज वर्मा पिछले कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे थे। चोरों की इस बात की भनक लग गई। मंगलवार की देर रात चोरों ने घर का वेंटिलेटर तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी करके फरार हो गए। चोरों ने घर में रखे जेवरात, नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेःअंधविश्वासः नाबालिगों से दुष्कर्म, दोषी मां-पिता, मौसी सहित पांच को सजा