सीतापुर की पुलिस ने बढ़ाया खाकी का मान, सड़क हादसे में घायल महिला और बच्चों को गोद में लेकर दौड़े

उत्तर प्रदेश पुलिस के खाकी को शर्मसार करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं लेकिन ऐसा क्या है की लोगों का विश्वास खाकी से नहीं उठता उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी हैं जो खाकी वर्दी के फर्ज को जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं और वर्दी का मान बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से सामने आया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है, जिसमें अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए थे। घायलों को मौके पर पहुंची पीआरवी 1782 के द्वारा आनन-फानन में जिला अस्पताल में लाया गया उसके बाद स्टेचर अस्पताल के बाहर ना उपलब्ध होने पर पुलिस कर्मी के द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला और मासूम बच्चों को गोद में उठाकर अस्पताल के इमरजेंसी तक दौड़ लगा कर पहुंचाया गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना में घायल बच्चों मां और पिता कुल 4 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया खाकी के इस जज्बे को हिंदी खबर भी सलाम करता है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आम के बाग से साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद, पढ़ें पूरी खबर