Bihar: अपहरण के मामले का 24 घंटे में खुलासा, ममेरा भाई निकला मुख्य आरोपी

Kidnapping of a Child

Kidnapping of a Child

Share

Kidnapping of a Child:  बिहार में एक बच्चे के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. बच्चे के पिता द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। मामले में पता चला कि बच्चे का अपहरण करने का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका ममेरा भाई ही था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे की पकड़ के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी।

पिता ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

मामला वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के किचनी गांव का है। यहां  घर से भोज खाने गए एक बच्चे का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसको लेकर बच्चे का पिता ने ‌देसरी थाने में FIR  दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू की।

दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

अब पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे का ममेरा भाई ही है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर अपहरण कर लिया है। अपहरण करने के बाद 5 लाख रूपए का फिरौती मांगी जा रही थी।

बच्चा सही सलामत बरामद

मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम ने छापेमारी करते हुए सही सलामत बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुलाचन साह के पुत्र आदित्य कुमार के ममेरा भाई  दीनानाथ उर्फ दीनू ने अपने 5 दोस्त के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया था।

आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिनानाथ कुमार उर्फ दिनू, जयप्रकाश उर्फ मूसा, सौरभ कुमार,. रूपेश कुमार व अन्य हैं। सभी अपराधी वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी के निवासी हैं।‌ पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

रिपोर्टः चंद्रमणि कुमार, संवाददाता, हाजीपुर, बिहार

यह भी पढ़ें:   आरजेडी-कांग्रेस अपने परिवार का भला करने वाली पार्टी, वो आपका भला नहीं कर सकते- अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।