Jalandhar News: दांतों का चेकअप करवाने गए शख्स के पेट में फंसा पेच, ऐसे खुली पोल

Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक मरीज ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही करने के आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है की वह अग्रवाल डैंटल क्लीनिक में दांतों का इलाज करवाने के लिए आया था, इस दौरान डॉक्टर ने ड्रिल का पेज उनके अंदर छोड़ दिया जिसका उन्हें बाद में पता चला।
ऐसे चला पता
मखदूमपुरा निवासी शिव शर्मा ने डॉ. अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दांतों के इलाज के कुछ समय बाद उनके पेट में दर्द होने लग गया। जब उन्होंने डॉक्टर को वापस आकर क्लीनिक पर दिखाया तो उन्होंने दवाई देकर वापस भेज दिया, जब दर्द कम नहीं हुआ तो 10 दिन बाद उन्हें उल्टी आई, जिसमें ड्रिल का पेच बाहर निकला।
शिव शर्मा ने बताया कि यह वही पेच था, जब डॉक्टर ने दांत के इलाज के दौरान इस्तेमाल किया था। वही जब मामला बिगड़ने लगा तो शशि शर्मा और उनके समर्थक क्लीनिक पर पहुंच गए। इसी बीच थाना 4 के एस.एच.ओ. मुकेश कुमार भी पहुंचे। पहले तो डॉक्टर को उसकी लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने के लिए धमकाया गया। लेकिन बाद में लिखित राजीनामा एस.एच.ओ. मुकेश के सामने किया गया। इसके बाद पार्टी की तरफ से कोई भी कार्रवाई न करने के लिए भी कहा गया।
ये भी पढ़ें : पंजाब: जालंधर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में मिली लाश, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस