भागलपुर पुलिस लाइनः विभागीय संवेदनहीनता से गई मेरे भाई की जान-विवेक

Bhagalpur Police Line

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Share

Bhagalpur Police Line: भागलपुर पुलिस लाइन में तैनात सेल प्रभारी की मौत पर जांच जारी है। मृतक के भाई का आरोप है कि विभागीय संवेदनहीनता के चलते उसकी जान चली गई। मामले में एसएसपी ने जांच की बात कही है। उन्होंने कहा जांच रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Bhagalpur Police Line: पंखे से लटक कर की थी खुदकुशी

सेल प्रभारी अभिषेक कुमार ने बिजली के तार का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मामले को लेकर मृतक अभिषेक के भाई विवेक ने बताया कि मेरे भाई अच्छे इंसान थे।

Bhagalpur Police Line: फर्जी चालान पर दस्तख़त कराने का आरोप

आरोप लगाया कि उनसे विभाग के मुंशी और दो-तीन चालक फर्जी चालान पर दस्तख़त करवाकर पैसे का भुगतान ले लेते थे। इन्हीं लोगों की वजह से भाई परेशान रहा करते थे। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी। मगर कोई जांच आदि नहीं की गई। विभाग की संवेदनहीनता से मेरे भाई की जान चली गई।

एसएसपी बोले, की जा रही जांच

वहीं मामले को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। समझ में नहीं आता है कि आत्महत्या जैसा कदम उन्होंने क्यों उठाया। अभिषेक का मोबाइल एफएसएल की टीम को जांच के लिए दिया गया है। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से भी बहुत कुछ साफ होगा। उनके साथ रहने वाली पुलिस टीम से पूछताछ की जा रही है।

व्यवहार के बारे में लगाया जा रहा पता

उन्होंने कहा, उनका पिछले कई दिनों से किस तरह का व्यवहार था, यह भी पता लगाया जा रहा है। परिजनों के आरोप के आधार पर एक सिपाही के खिलाफ एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है दोषी जो भी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: तिब्बत के सांसद बोले, हमारी परंपरा और संस्कृति भारत से जुड़ी