देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को दी जाने वाले पुरस्कार राशि बढ़ाने का ऐलान किया।
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने खेल ध्वज का ध्जारोहण कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। खेल मंत्री रेखा आर्य भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहीं। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों से प्रतिभाग कर रही टीमों के खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, फुटबाल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी के साथ ही योग और मल्लखंब की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री धामी ने स्वागत करते हुए कहा इस महाकुंभ का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल महाकुंभ में आए खिलाड़ियों की ऊर्जा देखकर ये साफ हो गया है अब पहाड़ की जवानी बेकार नहीं जाएगी। सीएम धामी ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही महिला खिलाड़ियों को विशेष रूप से बधाई दी।
LIVE: देहारदून में राज्य स्तरीय 'खेल महाकुम्भ – 2022' का शुभारम्भ कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 29, 2022
https://t.co/POpUoECO3q
मुख्यमंत्री ने राज्य में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के मुताबिक अब खिलाड़ियों को इतनी पुरस्कार राशि मिलेगी।
खेल प्रतियोगिता विजेता का स्थान पुरस्कार राशि
न्याय पंचायत प्रथम 300 रूपए
स्तरीय प्रतियोगिता द्वितीय 200 रूपए
तृतीय 150 रूपए
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम 500 रूपए
द्वितीय 400 रूपए
तृतीय 300 रूपए
जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम 800 रूपए
द्वितीय 600 रूपए
तृतीय 400 रूपए
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम 1500 रूपए
द्वितीय 1000 रूपए
तृतीय 700 रूपए
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति में कई सुधार किए गए हैं। सीएम ने कहा कि नौकरियों में खेल कोटा फिर से लागू करने का फैसला लिया गया है। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग और विश्व स्तरीय सुविधा के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया गया है।
खेल महाकुंभ के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में 31.18 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण भी किया।