JAVA 42 की शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए कम, भारत में 1.73 लाख रुपए में लॉन्च

JAVA 42
Share

जावा 42 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है. जावा 42 को 2024 के लिए अपडेट किया गया है इसकी क़ीमत 1.73 लाख से 1.98 लाख रुपए के बीच है. इस नई बाइक में कई तरह के नए बदलाव किये गए है. इसमें इंजन में बदलाव, स्टाइल में हल्के बदलाव और नई सीट दी गई है। जावा 42देखने में भी काफी आकर्षित करती है. आइए जानते है  जावा 42 के बारे में.

JAVA 42 में क्या कया बदलाव किये गए है

पिछले मॉडल के मुकाबले अपडेटेड जावा 42 में तकनीकी बदलाव किए गए हैं, इसके अलावा कुछ नए फीचर्स और छह नए कलर शामिल किया गया हैं – वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट.

आइए जानते है JAVA 42 के इंजन के बारे में  

इंजन की बात करे तो नई मोटरसाइकिल के साथ 294.72 सीसी इंजन मिला है. और इसका नाम अब जे पैंथर कर दिया गया है. ये 26.9 बीएचपी ताकत और 26.84 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि ये इंजन पहले से ज्यादा दमदार है। इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए गियर-बेस्ड थ्रॉटल मैपिंग को शामिल किया है।

सीट को छोड़कर जावा 42 दिखने में वैसी ही

अपडेटेड जावा 42 देखने में लगभग पुराने Modal जैसी ही है। बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी है। इसकी सीट की ऊंचाई 788mm है। बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS, स्पोक व्हील और एक एनालॉग LCD सेटअप मिलता है। टॉप-वेरिएंट में डिजिटल LCD यूनिट मिलती है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield Scrambler 650 : जल्द आएगी Royal Enfield की नई बाइक, 650 सीसी का इंजन…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप