Sonu Nigam: म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम से हुई हाथापाई, वीडियो वायरल

Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनके दोस्तों पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान कथित तौर पर हमला हुआ है। सेल्फी लेने के दौरान हुई इस घटना में सिंगर के करीबी रब्बानी खान को चोट आई है। घटना के बाद सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। गायक सोनू निगम और उनकी टीम के सदस्यों के साथ हुई धक्का-मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘मुझे बचाने आए 2 लोगों को दिया धक्का’
इस पूरे मामले पर सोनू निगम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था तभी एक शख्स स्वप्निल प्रकाश ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया, जो मुझे बचाने आए थे। मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने शिकायत दर्ज़ कराई ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में न सोचें।
सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल यह पूरा विवाद सेल्फी को लेकर हुआ था। परफॉर्मेंस के बाद जब सोनू स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो विधायक के बेटे ने हड़बड़ी में सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान सोनू के बॉडीगार्ड हरि ने उसे तमीज से सेल्फी लेने की हिदायत दी।विधायक के बेटे को गुस्सा आ गया और उसने हरि को धक्का मार दिया।
ये भी पढ़ें : आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भड़के लोग, रिलीज से पहले Film को Boycott करने की मांग