मनोरंजन

रामायण की सीता पहुंची अयोध्या, रामलला का लिया आशीर्वाद, Dipika Chikhlia ने पीएम मोदी के बारे में कही ये बात

Dipika Chikhlia: रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या पहुंची थीं। अयोध्या पहुंच दीपिका ने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की।

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन किए थे। इस दौराम दीपिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने सनातनियों के लिए बुहत कुछ किया है। वह भगवान राम की मूर्ति देखकर अचंभित रह गई।

दीपिका ने की पीएम मोदी की तारीफ

एएनआई से खास बातचीत में दीपिका ने कहा, ‘पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है और यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अब भी देर आए दुरुस्त आए। हालांकि, वह स्थान जो भगवान का क्षेत्र है और तीर्थ स्थल है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए।”

कल्पना से परे है राम लला के दर्शन

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर अपना अनुभव बताते हुए दीपिका ने कहा, यह मेरी कल्पना से परे है कि मैंने भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा। यह मेरी समझ से परे है ऐसा मैंने कही नहीं देखा है और कल जब मैंने उन्हें देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गये। मैं जानती हूं कि ये भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए रामजी यहां मौजूद हैं। मंदिर निर्माण होने के बाद मैं फिर भगवान राम का आशिर्वाद लेने आऊंगी, भगवान रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।

दीपिका इन दिनों अपने नए शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग में बिजी हैं और इसी के लिए वे अयोध्या भी पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सीमा हैदर के सपोर्ट में आए एक्टर हुमांयु सईद बोले – ‘ये सब होता रहता है’

Related Articles

Back to top button