तुनिशा सुसाइड मामले में आरोपी शीजान खान को मिली जमानत

Share

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में को स्टार शीजान खान को आरोपी कहा गया था। हालांकि, पुलिस की छानबीन के बावजूद वह इस केस में एक्टर के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत इकठ्टा नहीं कर पाई। ऐसे में पूरे 69 दिन बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र के वसई कोर्ट ने शनिवार को 28 साल के एक्टर को जमानत दे दी है। शीजान, केस में 26 दिसंबर को गिरफ्तार हए थे।

एडीशनल सेशन कोर्ट के जज आर डी देशपांडे ने खान को जमानत देते हुए एक लाख रुपये की सिक्यॉरिटी डिपॉरिटी करने की बात कही है। शीजान खान के वकीन, शरद राय ने बताया कि एक्टर को कई वजहों से जमानत दी गई है। केस में चार्टशीट फाइल हो चुकी है और जांच भी पूरी हो गई है।

तो वहीं, वकील शैलेंद्र ने कहा कि शीजान की जमानत एक दिन डिले हो गई थी, क्योंकि हमें शाम के साढ़े छह या सात बजे तक पहुंचना था पर हम पहुंच नहीं पाए। ऐसे में शीजान को जेल से एक दिन बाद बाहर निकाला गया । साथ ही ठाणे जेल के बेल बॉक्स में हमें पेपर्स करीब साढ़े पांच बजे तक डालने होते हैं, पर हम में से कोई समय से पहुंच ही नहीं पाया। अब शीजान आज रविवार के दिन जेल से बाहर आएंगे। वसई कोर्ट में जितनी भी फॉर्मेलिटीज थीं, वह पूरी कर दी गई हैं, जिसमें समय लगा।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को वैनिटी वैन में फांसी लगाकर जान दे दी थी। टीवी के सेट पर तुनिशा शूट कर रही थीं, जब यह मामला हुआ। 28 साल के शीजान खान इस केस में गिरफ्तार हुए थे। तुनिशा की मां ने शीजान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *