शार्दुल ठाकुर का एयरपोर्ट से किट बैग हुआ गायब, राज्यसभा सांसद ने बोला सॉरी

Share

कहते हैं न परेशानियां देख कर नहीं आती हैं कि आदमी आम है या खास वो तो किसी के भी गले का फंदा बन सकती हैं। इसी तरह से शार्दुल ठाकुर के साथ हुआ उनका किट बैग एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से गायब हो गया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर मदद मांगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उनका क्रिकेट किट बैग अब तक नहीं आया है और वो लगेज बेल्ट पर सामान का इंतजार कर रहे हैं और यहां एयरलाइंस का कोई स्टाफ भी नहीं मौजूद है। हरभजन सिंह ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और माफी मांगते हुए जल्द मदद पहुंचने का भरोसा दिया। आखिरी क्यों हरभजन ने शार्दुल से माफी मांगी, यह बताते हैं।

उनके इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जवाब दिया, ‘आप चिंता मत कीजिए, शार्दुल आपको आपका सामान मिल जाएगा। हमारा स्टाफ वहां पहुंच जाएगा। परेशानी के लिए खेद है.’ बता दें हरभजन एयर इंडिया के कर्मचारी रहे हैं और इस एयरलाइंस कंपनी के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।