सानिया मिर्जा आज मना रही हैं अपना जन्मदिन, तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने ऐसे किया बर्थडे WISH

Sania Mirza Birthday: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच कुछ ठीक न चलने की ख़बरें तो काफी समय से चल रही है। कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द ही तलाक ले सकता है। अब इन तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने अपनी पत्नी सानिया मिर्जा को बर्थडे WISH किया है, लेकिन इसमें न तो किसी इमोजी का प्रयोग किया गया है और न ही कोई खास शब्द इस्तेमाल किए गए हैं। इस पोस्ट से लोगों का शक यकीन में बदलता हुआ नजर आ रहा है।
सानिया मिर्जा आज मना रही हैं अपना जन्मदिन
15 नवंबर 2022 को सानिया मिर्जा (Sania Mirza Birthday) अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी वजह से शोएब मलिक ने भी उनको बर्थडे विश किया है, लेकिन इसमें न तो किसी इमोजी का प्रयोग किया गया है और न ही कोई खास शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं पिछले साल जब शोएब मलिक ने सानिया को बर्थडे विश किया था तो उनको सानू बुलाया था और एक लाल दिल वाला इमोजी भी कैप्शन में डाला था। हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं है।
तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने ऐसे किया बर्थडे WISH
बता दें कि पिछले करीब दो सप्ताह से शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें आई हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि, शोएब ने उनको बर्थडे विश किया है। शोएब ने सानिया के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की बधाई सानिया मिर्जा। आपको बहुत स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना! दिन का भरपूर आनंद लें…”