पुतिन ने ट्रंप को दी जीत की बधाई कहा – ट्रंप एक बहादुर नेता हैं

Russia On US President Election
Russia On US President Election: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बधाई दी। ट्रंप को एक बहादुर नेता बताते हुए पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच संबंधों में भारी तनाव चल रहा है, क्योंकि अमेरिका ने यूक्रेन का समर्थन किया है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर दुनिया भर से बधाइयां आ रही है। जिसके चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी ट्रंप को बधाई दी है।
रूस-यूक्रेन का युद्ध
पुतिन ने एक कार्यक्रम में ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो एक बहादुर नेता हैं। साथ ही पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं और यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।
ट्रंप की बहादुरी की तारीफ करते हुए पुतिन ने कहा कि ट्रंप पर जुलाई में हुए हत्या के प्रयास के बाद उनके द्वारा की गई प्रतिक्रिया सरहानिय है। आगे पुतिन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका और रूस के रिश्तों में काफी तनाव पैदा हुआ है। इन परिस्थितियों में पुतिन ने बधाई देकर संकेत दिया कि वह इस मुद्दे पर ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
ट्रंप को बधाई देने में पुतिन की उत्सुक्ता
साथ ही यह भी बता दें कि पुतिन ने ट्रंप को बधाई देने में कोई खासा उत्सुक्ता नहीं दिखाई है, यह अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले से ही ट्रंप को बधाईयां मिलना शुरू हो गई थी, लेकिन पुतिन की ओर से न तो कोई बयान आया और न हीं कोई पोस्ट। मगर, जब एक कार्यक्रम में ट्रंप को लेकर उनसे सवाल पूछा गया, तब उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए बधाई दी।
यह भी पढ़ें : PM मोदी एक हफ्ते में नौ रैलियां और एक रोड शो करेंगे, आज धुले और नासिक में जनसभा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप