Uttarakhand

Roorkee: ARTO ऑफिस में हंगामा करना भाकियू तोमर को पड़ा भारी, 14 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार

Roorkee: रुड़की एआरटीओ कार्यालय के बाहर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही किसानों ने अधिकारियों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की भी की. किसानों का कहना था कि पिछले कई दिनों से एआरटीओ कार्यालय की टीम किसानों के वाहनों के चालान काट रही है। इस बात पर किसानों ने नारेबाजी करके चालान का विरोध जताया।

पुलिस ने किसानों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रदेश अध्यक्ष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

Roorkee: क्या है पूरा मामला?

बता दें कि किसान एआरटीओ कार्यालय की टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का कहना था कि कई दिनों से एआरटीओ कार्यालय की टीम किसानों के वाहनों के चालान काट रही है। जिसके खिलाफ विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की. मामला धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रदेश अध्यक्ष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- Punjab : महिलाएं अपने दृढ़ इरादे से कुछ भी हासिल कर सकती हैं : डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button