पिकअप और लूना की टक्कर में दो किशोरों की मौत, पुलिस को घटनास्थल से मिले कारतूस और हथियार

Road Accident in Nalanda
Road Accident in Nalanda : नालंदा में मंगलवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है। लूना और पिकअप के आमने-सामने की टक्कर में लूना सवार 2 किशोर की जान चली गई। जबकि पिकअप पर लदे दो मवेशियों की भी मौत हो गई है। घटना बिन्द थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा टू- लेन के रामपुर मोड़ के पास हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर कारतूस और एक पिस्टल भी मिली है. अब पुलिस मामले की दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. वाहन मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
घटना में मृतकों की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी बोलरजीत ढाढ़ी के 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार ढाढ़ी एवं सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटकी मलावा गांव निवासी रामानंद राम के 15 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई लगते थे।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि बहादुर राम एवं संदीप कुमार राजकुमार ढाढ़ी को लूना से छोड़ने उसके घर घर छोटकी मलावा से नीरपुर जा रहा था।
इसी बीच भिंड थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में राजकुमार ढाढ़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बहादुर राम एवं संदीप कुमार को इलाज के लिए बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में संदीप कुमार की भी मौत हो गई। जबकि बहादुर राम इलाजरत है।
घटना में पिकअप खाई में जा पलटी, जिसके अंदर सवार दर्जन भर मवेशियों में से दो मवेशी की भी मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से सड़क पर बिखरे हथियार कारतूस भी बरामद हुए हैं। इनमें 7 कारतूस और 1 पिस्टल है।
वहीं इस मामले में बिन्द थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सड़क हादसे के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक किशोर की ऑन स्पॉट हेड इंजरी की वजह से मौत हो चुकी थी।
बताया कि इलाज के क्रम में एक अन्य किशोर की भी मौत हो गई। मौके से बरामद हथियार कारतूस के संदर्भ में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पिकअप को जब्त करते हुए थाना लाया गया है। वाहन नंबर के आधार पर पिकअप के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। पिकअप पर मवेशी लदा था। इनमें दो मवेशियों की भी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा-चाची को चाकू से गोदा, दोनों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप