ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते में आई दरार, 2 महीने के अंदर ही हुआ ब्रेकअप?

Entertainment News: ललित मोदी और सुष्मिता सेन (lalit Modi Sushmita Sen) का ब्रेकअप हो गया है! ये बात हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं। और यूजर्स ऐसा क्यों बोल रहे हैं आइए हम समझाते हैं। दरअसल, सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा के बाद ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अभिनेत्री को अपना बेटरहाफ बताते हुए लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ललित और सुष्मिता के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते में आई दरार
दरअसल यूजर्स ने ललित मोदी (lalit Modi Sushmita Sen) के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बड़ा बदलाव देखा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि सुष्मिता सेन के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है। कहा ये भी जा रहा है कि इसका कारण सुष्मिता के एक्स रोहमन शॉल हैं। ललित मोदी और सुष्मिता सेन उस वक्त चर्चा में आए थे जब आईपीएल के एक्स चैयरमैन ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। ललित मोदी ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुष्मिता के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी, तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांस देखने लायक था।
2 महीने के अंदर ही हुआ ब्रेकअप?
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने सुष्मिता सेन (lalit Modi Sushmita Sen) को ‘माय लव’ बताया था और साथ ही ये भी कहा था कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान सुष्मिता ने हर मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। ऐसे में अब महज दो महीने के अंदर ही इस रिश्ते के टूटने की खबरें सामने आने लगी हैं। अब इस रिश्ते में आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी।
Read Also:- Disha Patani Bold Photo: दिशा पाटनी ने ब्लैक ब्रालेट पहनकर ढाया कहर, बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा