मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, नानू के पास बनाया गया अस्थायी हेलीपैड

हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से बारिश का कहर जारी है। इस दौरान दोनों राज्यों में बारिश से जुड़े भूस्खलन और बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 950 से ज्यादा सड़कें जगह-जगह बंद हैं। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें मदमहेश्वर घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि नानू के पास अस्थायी हेलीपैड का निर्माण किया गया है। हेलीकॉप्टर की मदद से मदमहेश्वर धाम में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। बता दें कि भारी बारिश में पुल ध्वस्त होने की वजह से श्रद्धालु और पर्यटक फंस गए थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 11,473 फीट की उंचाई मदमहेश्वर धाम स्थित राशि गौंडार पुल जलमग्न हो गया था। नदी में पुल समा जाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव का संपर्क गोंडार गांव से कट गया।
बता दें उत्तराखंड के जोशीमठ के पास भूस्खलन के कारण एक घर ढह गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम पिप्पलकोटी और जोशीमठ के बीच बद्रीनाथ हाईवे पर हेलंग गांव में हुई। चमोली पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले के पीपलकोटी, गडोरा, नवोदय विद्यालय पीपलकोटी, गुलाबकोटी, पागलनाला और विष्णुप्रयाग क्षेत्र में राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 10 हजार ई-बस चलाई जाएगी, 100 शहर कवर होगे