चोट के कारण रविन्द्र जडेजा ASIA Cup से हुए बाहर,जानें किस खिलाड़ी को मिला मौका?

Share

एशिया कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में जडेजा बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। वहीं दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने एक रन आउट के अलावा एक विकेट भी लिया था. टीम ने ग्रुप राउंड के अपने दोनों मुकाबले जीते और सुपर-4 में जगह बनाई. जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी

 आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि  वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 में भी चोट के कारण पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे। मालूम हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। इससे टीम इंडिया को काफी नुकसान भी हो सकता है।

अन्य खबरें