अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने की ख़बरों पर क्या बोले रतन टाटा

Ratan Tata on Fake News: देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप जारी है. इस दौरान भारत के पड़ोसी मुल्क की टीम अफग़ानिस्तान भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राशिद खान ने भी उम्दा प्रदर्शन से ना सिर्फ अफ़गानिस्तान बल्कि भारतीय फैंस के दिलों पर भी अपनी फिरकी का जादू चलाया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ख़बरें गर्दिश कर रही हैं कि उद्योगपति रतन टाटा ने राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया है.
सोमवार को रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर उठ रही इन सभी ख़बरों पर विराम लगा दिया और कहा कि उनके नाम से फैलाई जा रही सभी ख़बरें झूठी हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया है.”
“मेरा क्रिकेट से कोई कनेक्शन नहीं है. कृपया इस तरह के वॉटसऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक भरोसा ना करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से पोस्ट ना हों.”
रतन टाटा को पोस्ट कर ये सफाई इसलिए देनी पड़ी, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके नाम से कुछ फेक न्यूज़ वायरल हो रही हैं. इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि रतन टाटा ने क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया है.