फिर से छा गई रानू मंडल, एक बार फिर वायरल हुआ उनके गाने का वीडियो

मनोरंजन: रानू मंडल को आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है। अपने गाने और गायकी से सभी के दिलो पर राज़ करने वाली रानु मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुए एक वीडियो ने उन्हें रातों रात इंटरनेट पर स्टार बना दिया था।
साल 2019 में रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो इतना वायरल हुआ कि बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने साथ गाना गाने का एक मौका भी दिया। लेकिन उस एक मौके के बाद रानू कहीं खो सी गई।
लेकिन रानू अपने एक और गाने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है। उन्होंने एक गाना अपने अंदाज में गाया, जो खूब वायरल हो रहा है। रानू मंडल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह पॉप्युलर गाने ‘माणिके मागे हिते’ (Manike Mange Hite) गाती दिखाई दे रही हैं। सिंगर योहानी का गाना वह अपने अंदाज में गाती सुनाई दे रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।