उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मदमहेश्वर मार्ग पर पुल टूटने से 200 लोग फंसे, भूस्खलन जारी

Share

उत्तराखंड में अबतक की बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मदमहेश्वर क्षेत्र का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। यहाँ, बनतोली के पास पैदल पुल टूटने के कारण लगभग 200 लोग फंस गए हैं। कुछ यात्री कल को रेस्क्यू किए गए थे, लेकिन अब भी वहां करीब 150 से 200 लोग फंसे हुए हैं। आज इन फंसे हुए लोगों का हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया जाएगा। मौके पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।

बता दें 14 अगस्त की रात की मूसलाधार बारिश ने केदारघाटी में उस तांडव की छाया छोड़ी है, जिसने महसूस कराया था। मदमहेश्वर घाटी में मदमहेश्वर को जोड़ने वाले पैदल पुल अब नष्ट हो गए हैं, जिससे करीब 200 लोग फंसे हुए हैं। बनतोली गांव को जोड़ने वाला छोटा पैदल गौड़ार पुल करीब 30 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। तीर्थयात्री के साथ-साथ वहां के स्थानीय लोग भी फंस गए हैं। पंचकेदार मंदिर में से एक माना जाने वाले मदमहेश्वर के बारे में मान्यता है कि यहां पांडवों ने तपस्या की थी।

बता दें उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है। कहीं बादल फटने की घटना तो कहीं सड़क धसने की तो कहीं मकानो के अंदर मलबा आने की खबर आम सी हो गई है। ऐसे ही ताजा मामला यमकेस्वर विधानसभा में तल्ला बनास (काण्डाखाल) गांव में 14 अगस्त को देखने को मिला। जहां पर बीते दिनों से हो रही बारिश से मकान पर दरार पड़ती जा रही है और दिन प्रतिदिन दरारों की चौड़ाई बढ़ती जा रही है। अब हालात ऐसे हैं कि मकान एक साइड से टूटने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग के पास कई बार शिकायत करने के बाद भी वह गांव तक नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Russia:रूस में बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, 66 घायल